बीते जुलाई में जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तरफ से रिचार्ज प्लेनों में वृद्धि करने के कारण इन कंपनियों के ज्यादातर उपभोक्ता बीएसएनएल की तरफ चले गए। अपने उपभोक्ताओं को बीएसएनएल की तरफ जाने से रोकने के लिए Jio ने अपने मौजूदा टैरिफ प्लान में बदलाव के साथ-साथ नए रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किए हैं। जिनमें से एक ऐसे ही रिचार्ज प्लान की हम बात करने वाले है, तो आईए जानते हैं आखिर क्या है जियो के इस खास रिचार्ज प्लान में –
Jio 101 Recharge Plan Benefits
जिओ की तरफ से इस रिचार्ज प्लान के तहत अनलिमिटेड 5G डाटा इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है। लेकिन यह रिचार्ज प्लान पहले से किसी एक्टिव प्लान के साथ ही काम करता है। अगर आपने बिना किसी एक्टिव प्लान के इस प्लान को रिचार्ज किया तो यह काम नहीं करेगा।। लेकिन अगर आप अनलिमिटेड 5G डाटा इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो अपने एक्टिव प्लान के साथ इस प्लान को इस्तेमाल कर सकते हैं।
5G कनेक्टिविटी है जरूरी
जिओ के 101 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के लिए जब आपके हैंडसेट में 5G नेटवर्क होगा। तभी इस रिचार्ज पैक का लाभ आप उठा सकेंगे। क्योंकि यह पैक 5G Internet Data Pack है। जिसे आप 5G नेटवर्क होने पर भरपूर इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे।
जिओ बाजार का अग्रणी ब्रांड
टेलीकॉम इंडस्ट्री में तमाम प्रतिद्वंदिता के बाद भी जिओ की कस्टमर बेस में कोई कमी नहीं हो रही और वही कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए लगातार लाभदायक रिचार्ज प्लान लॉन्च करती जा रही है। जिससे उसके उपभोक्ता किसी अन्य कंपनी में न जाएं। आपको बता दें कि वर्तमान में रिलायंस जिओ टेलीकॉम इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी के रूप में काम कर रही है।
Jio के नए बजट मोबाइल फोन
रिलायंस जिओ ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में जिओ भारत के नए मॉडल लॉन्च किए हैं। जिसमें आपको 1000mAh की दमदार बैटरी के साथ 128 जीबी तक की एक्सटर्नल मेमोरी की सुविधा दी गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस जिओ भारत फोन को आप पूरे महीने के लिए केवल 123 रुपए के रिचार्ज प्लान में इस्तेमाल कर सकेंगे। जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 14GB इंटरनेट डाटा भी मिलेगा।